सिंहदेव:कोरोना से चिन्ता जनक हालात नही है
 KORONA VIRUS

कोरोना से सजग और जागरूक रहने की जरूरत

 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में चिंता करने की कोई बात नहीं है  | उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक नौ लोगों के सैंपलों की जांच की गई, सभी निगेटिव आए हैं | इसके बावजूद उन्हें 28 दिनों तक एहतियात बरतने, सार्वजनिक स्थानों पर न जाने की सलाह दी जा रही है |  ऐसे लोगों पर प्रशासन नजर भी रख रहा है | 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने  स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस को लेकर सभी ऐतिहाती कदम उठाये गए हैं |  सिंहदेव ने  वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सभी जिलों के कलेक्टरों, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा कर प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की | उन्होंने सभी जिलों में सजगता और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं |  किसी इलाके में ज्यादा लोगों के सर्दी-खांसी से पीड़ित होने पर उन क्षेत्रों में पहुंचकर जांच करने का सुझाव भी दिए |  सिंहदेव ने विदेशों और दूसरे राज्यों से आए लोगों पर नजर रखकर सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर जांच कराकर होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए  | सिंहदेव ने  सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम को भी अलर्ट करने को कहा  और  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों और जरूरी सावधानियों का लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए |  वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टरों ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना कर ली है |  गांवों में मितानिनों और कोटवारों को भी सतर्कता के साथ नजर रखने को कहा गया है |