शराब लूटने की लोगों में मची होड़
रायगढ़ में शराब से भरे एक ट्रक का ओवरलोडिंग होने की वजह से एक्सीडेंट हो गया | जिसके बाद ट्रक में भरी शराब की लूट मच गई | सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लूट की वारदात को रोका |
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लूट का एक अलग ही नजारा देखने को मिला | रायगढ़ के चक्रधर नगर में शराब दुकान के लिए शराब सप्लाई करने वाला ट्रक ओवरलोड माल लेकर आ रहा था | तभी ट्रक रेलवे ओवरब्रिज से टकरा गया | और ट्रक से शराब की बोतल गिरने लगीं | शराब की बोतल गिरते देख आसपास के लोगों मे शराब की लूटमार मच गई | घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया | और लूट की घटना को रोका |