शराब से भरे ट्रक का हुआ एक्सीडेंट
 robbery

शराब लूटने की लोगों में मची होड़  

 

रायगढ़ में  शराब से भरे एक ट्रक का ओवरलोडिंग होने की वजह से एक्सीडेंट हो गया |  जिसके बाद ट्रक में  भरी  शराब की लूट मच गई |  सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लूट की वारदात को रोका | 

छत्तीसगढ़ के रायगढ़  में लूट का एक अलग ही नजारा देखने को मिला | रायगढ़ के चक्रधर नगर में  शराब दुकान  के लिए शराब सप्लाई करने वाला ट्रक    ओवरलोड माल लेकर आ रहा था  | तभी ट्रक  रेलवे ओवरब्रिज  से टकरा गया |  और ट्रक  से शराब की बोतल गिरने लगीं |  शराब की बोतल  गिरते देख   आसपास के लोगों मे शराब की लूटमार मच गई | घटना की  सूचना मिलने  पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया |  और लूट की घटना को रोका |