बस्तर में विमान सेवा के लिए सफल ट्रायल
 Aircraft facility

 29 मार्च से शुरू होगी नियमित उड़ान

 

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र से घरेलू उड़ान सेवा को डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद अनुबंधित कंपनी एयर एलायंस के  विमान परिचालन का सफल ट्रायल हुआ  | इसी के साथ टिकट काउंटर समेत स्टाफ की तैनाती भी की गई है | एलायंस द्वारा एटीआर 72 विमान के लैंडिंग व टेक ऑफ का ट्रायल यहां किया गया |  इस दौरान आसमान पूरी तरह साफ था और बहुत ही स्मूथ लेंडिंग एयर स्ट्रिप पर हुई |  सफल ट्रायल के बाद अब 29 मार्च से जगदलपुर एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी | 

रायपुर से एयर अलाइंस के विमान ने जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया|  विमान में एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर सवार थे  |  बस्तर कलेक्टर डॉ अयाज तम्बोली, जगलपुर एयरपोर्ट के प्रभारी अफसर भौमिक और राठौर, मैनेजर एटीसी अखिलेश जोशी, एटीएस के ही पुलवामी चौधरी, मैनेजर सीएमएस विश्वजीत दास, कनिष्ठ कार्यपालक सीएमसी अभिषेक कुमार, एजीएम इलेक्ट्रिकल प्रशांत फुलझर व अन्य अफसरों ने एयपोर्ट का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध सेवाओं का जायजा लिया |  जगदलपुर से विशाखापटनम, हैदराबाद समेत राजधानी रायपुर तक नियमित उड़ान सेवा की योजना बरसों पूर्व से बनाई जा रही है, लेकिन डीजीसीए के मानकों के अनुरूप एयरपोर्ट में संरचना विकसित नहीं हो पाने और बार-बार आपत्तियों के चलते यह योजना दो साल से अटकी हुई थी |  प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट का उन्न्यन भी करवाया गया है |  निर्देश के अनुरूप रनवे की लंबाई बढ़ाई गई है |  वहीं चाहरदीवारी की ऊंचाई भी बढ़ाई गई है |  हाल में जारी बजट में सरकार ने यहां आधुनिक एटीसी निर्माण की मंजूरी दी है |  डीजीसीए की ओर से लाइसेंस जारी होने के बाद अब नियमित उड़ान का रास्ता प्रशस्त हो गया है | एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार आगामी  29  मार्च से एयर एलाइंस का 70 सीटर विमान यहां से उड़ान भरेगा  |