सरकार ने बनाया MLA संजय पाठक पर दबाव
 MLA reader encroachment

पाठक के रिसोर्ट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

 

कमलनाथ सरकार ने बीजेपी विधायकों पर दबाव बनाने की रणनिति के तहत पहले बीजेपी विधायक संजय पाठक के परिजनों की खदानों पर कार्यवाही कि तो अब उनके रिसोर्ट से अतिक्रमण  हटने के लिए बुलडोजर चलाया  | 

मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच शनिवार सुबह उमरिया जिले के बांधवगढ़ स्थित भाजपा विधायक संजय पाठक के रिसोर्ट पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया |  इस दौरान  कलेक्टर स्वरुचि सोमवंशी वहां खुद मौजूद रहीं  | सरकार का कहना है लगभग 2 एकड़ एरिया में अतिक्रमण  किया गया था  | इसके पहले सरकार ने विधायक पाठक की जबलपुर के पास सिहोरा की खदान बंद करवाई थी |  इसके बाद आरोप लग रहा है कि ये बदले की कार्रवाई की जा रही है |  बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को  रिसोर्ट की जांच के बाद 12 फरवरी को कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया गया था  |  यहां 2.001 हेक्टेयर वन भूमि पर अवैध कब्जा बताया गया है |   इस  रिसोर्ट में चरण गंगा नदी का फ्लो रोककर गेट बनाने का भी बात सामने आई है  | पाठक के करीबियों का कहना है यह कमलनाथ सरकार की दबाव बनाने की कार्यवाही है  |