केवट समुदाय हो रहा हैं अनदेखी का शिकार
खबर सिंगरौली से है | मध्य प्रदेश सरकार भले ही आम जनता और किसानों के साथ होने के लाख दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है |
सिंगरौली में पिछले पचास सालों से कई लोग सरकार से पट्टा दिए जाने का आग्रह कर रहे हैं | लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है |
सिंगरौली नगर निगम में आने वाले पचौर इलाके में करीब 50 सालों से लोग बसे हुए हैं | लेकिन सरकार उन्हें अभी तक पट्टा मुहैया नहीं करवा पाई है यहाँ बेस केवट जाति के लोगों का कहना है कि सरकार ने उन्हें 50 सालों बाद भी उनके जमीन का पट्टा नहीं दिया है और ना ही प्रधानमंत्री आवास जैसी सरकार की तमाम योजनाओं का उन्हें लाभ मिल पा रहा है | इन लोगों का कहना है कि सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उन्हें जमीन का पट्टा नहीं मिल पाया | जिस कारन केवट समुदाय के तमाम लोग लंबे समय से परेशान हैं |
पचौर के इन लोग को प्रशासनिक दफ्तरों का चक्कर लगाने के बाद भी कुछ हासिल नहीं हुआ है | कई बार मंत्रियों और अधिकारियों से कहने के बाद भी उनके हाथ आज भी खाली हैं | अब फिर ये लोग अधिकारीयों से मिल कर अपना वाजिब हक़ मांग रहे हैं |