पंडवानी गायिका तीजनबाई पर बायोपिक
 Tejanbai Biopic

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बनाएंगे बायोपिक

 

प्रख्यात पंडवानी गायिका तीजनबाई के जीवन पर एक  बायोपिक बनने जा रही है | इस फिल्म में तीजन बाई के  संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर की गायिका बनने तक के सफर को  पर्दे पर दिखाया जाएगा  | अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी  अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण करेंगे और  फिल्म का निर्देशन  उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी करेंगी | 

पंडवानी गायिका   तीजनबाई के जीवन के संघर्ष  को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी परदे पर उतरेंगे | हाथ में इकतारा लिए जोशभरे स्वरों के साथ झूमते और सुरों में खोते हुए एक महिला  जब महाभारत की कथा कहती है तो देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हैं | अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी  लोक  गायिका तीजनबाई की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं | अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी करेंगी |  आलिया ने फिल्म मेकिंग के लिए   तीजनबाई से संपर्क किया और उनके जीवन को करीब से समझा है |  फिल्म निर्देशिका आलिया सिद्दीकी ने  बताया कि तीजन बाई के किरदार के लिए विद्या बालन, रानी मुखर्जी और प्रियंका चोपड़ा के नाम पर चर्चा हो रही है, वहीं उनके नाना के किरदार के लिए महानायक अमिताभ बच्चन से संपर्क किया गया है  | अमिताभ को स्क्रिप्ट और किरदार पसंद आया है |