नारायण त्रिपाठी ने कहा मैं बीजेपी में हूँ
  Narayan Tripathi

माँ के देहांत के कारण नहीं आ सके भोपाल

 

दल बदलू नेता के रूप में पहचान बना चुके मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा की | वे बीजेपी के साथ थे और बीजेपी के साथ रहेंगे |  उनका पूरा समर्थन भाजपा के साथ है | 

फ्लोर टेस्ट में भाजपा के खिलाफ वोटिंग कर चर्चा में आये मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा की  | उनकी माता का देहांत होने के कारण भाजपा की मीटिंग में भोपाल नहीं जा सका | और इसके लिए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को अवगत करा दिया है  | त्रिपाठी ने कहा की वे हमेशा से बीजेपी के साथ थे और बीजेपी के साथ रहेंगे |  इस्तीफे  को लेकर उन्होंने कहा की  |  उन्होंने स्तीफा नहीं दिया है  | और ना ही किसी ने इसके बारे में उनसे बात की है  |