आरोपी के पास से देशी कट्टा और कारतूस बरामद
सिंगरौली में दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी होली मनाने घर आया है | जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |
नए पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देश पर चितरंगी थाना क्षेत्र के प्रभारी ने एक मामले मे दुराचार के आरोपी रज्जु बसोर को गिरफ्तार किया है | आरोपी को चितरंगी क्षेत्र के कुडैनिया गांव जाते समय गिरफ्तार किया गया | आरोपी के पास से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है | दरअसल एक महीने पहले आरोपी रज्जु बसोर गांव की एक लड़की को बहला-फुसलाकर बैढन ले गया | जहाँ उसने लड़की के साथ दुराचार किया और बनारस भाग गया | महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी | पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपी होली पर घर आया है... जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए उसे धर दबोचा |