तीन आरोपियों से अवैध हथियार बरामद
रीवा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
रीवा ने होली के पर नाईट गश्त मे वाहन चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली हैं | पुराने बस स्टैंड के पास संदिग्ध सफेद कलर की सफारी गाड़ी नंबर MP09 c.m. 2347 की चेकिंग में चालक और उसके साथी दोनों के पास से 2 लोड पॉइंट 32 रिवाल्वर और 283000 रूपये
मिले हैं | इस गाड़ी का ड्राईवर अनिल सिंह बघेल 38 साल और रमाकांत पटेल उम्र 28 साल का हैं | वहीं दूसरी जगह पर शिल्पी प्लाजा के पास आरोपी संदीप साकेत उम्र 18 साल को एक देसी कट्टे के साथ जो स्कूटी एमपी 17 एचडी 6118 पर था उसे भी गिरफ्तार किया गया हैं | पुलिस को यह सफलता नाईट गस्त प्रभारी डीएसपी नवीन दुबे ,एस आई यू बी सिंह, एस आई अभिषेक, आरक्षक चंदर ,पीसीआर सिविल लाईंन , एफआरवी सिविल लाईंन की मुस्तैदी से मिली | इस पुरे घटना क्रम का खुलासा एसपी आबिद खान ने किया |