नाबालिग का अपहरण करने वाला हुआ गिरफ्तार
 Police got big success

महाराष्ट्र से छुड़ाई गई नाबालिग लड़की

 

पखांजूर में  एक नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है  |  पुलिस ने "सुघ्घर समाधान योजना" के तहत कार्यवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया | 

छतीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर "सुघ्घर समाधान योजना"  की शुरुवात की गई | सुघ्घर समाधान योजना के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों एवम समस्याओं का तत्काल समाधान करने निर्देश दिए गए हैं |  इसी योजना के तहत कार्यवाई करते हुए  | पुलिस ने एक नाबालिग 13 वर्षीय बालिका को अपहरण करने वालों  के चंगुल से बचाया | और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | अपहृत बालिका को बाल हितैषी कांकेर पुलिस द्वारा  महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बरामद किया है |