टीएस सिंहदेव ने कहा भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा
 TS SINGH DEV

एमपी की तुलना में छत्तीसगढ़ सरकार काफी मजबूत

 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सौ जीवन मिलने के बाद भी वे किसी भी परिस्थिति में भाजपा में शामिल नहीं होंगे |   सिंहदेव ने कहा  सौ जीवन मिलने के बाद भी मैं उस विचारधारा से कभी नहीं जुडूंगा | जो मुझसे मेल नहीं खाती है | 

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस ने ता टीएस सिंह देव ने कहा जो व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बन पाने के कारण भाजपा में शामिल होता है, उसे कभी सीएम नहीं बनना चाहिए | पार्टी के साथ खिलाफत कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की आलोचना करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा, 'एक व्यक्ति हमेशा कप्तान नहीं रहता |  गावस्कर रहते हुए कपिल देव को मौका मिला |  वर्तमान में विराट कोहली कप्तान हैं, लेकिन टी 20 में अलग-अलग कप्तान हैं | अगर उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया तो क्या कोहली पाकिस्तान की टीम में शामिल होंगे? यह समझ से परे है | सरकार के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माने जाने वाले टीएस सिंहदेव सरगुजा राज परिवार से तालुक्क रखते हैं और यह परिवार पूर्णत: कांग्रेसी विचारधारा से जुड़ा परिवार माना जाता है |  सरगुजा की राजमाता और पूर्व मंत्री देवेंद्रकुमारी सिंहदेव  भी कांग्रेस की लोकप्रिय नेता रही हैं |