विधायक पत्नी ने दो थप्पड़ के साथ किया मामला रफादफा
मीडियाकर्मी से की बदसलूकी वीडियो हटाने का बनाया दबाव
जशपुरनगर में परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है | छेड़छाड़ करने वाला विधायक का साला होने की वजह से मामले को रफा दफा करने के लिए | विधायक की पत्नी ने पंचायत बुलाई | और दो थप्पड़ की सजा सुनाकर मामला शांत कर दिया | मीडियाकर्मीयों के साथ भी पंचायत में लोगों ने कवरेज के दौरान बदसलूकी की |
छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर में एक छात्रा के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया | बताया जा रहा है की नाबालिग छात्रा परीक्षा देकर घर लौट रही थी तभी रास्ते में आरोपित नीतेश भगत ने युवती को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठा लिया | आरोपी सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा | युवती जैसे-तैसे वहां से भाग खड़ी हुई | घर पहुंचते ही छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी | इस मामले को लेकर गाँव वालों ने पंचायत बुलाने का फैसला लिया | पंचायत में आरोपी युवक, पीड़िता, सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा आरोपी की बहन यानी विधायक विनय भगत की पत्नी भी पहुंची | पंचायत में पीड़िता ने आपबीती सुनाई | मामला पुलिस तक न पहुंचे इसलिए विधायक की पत्नी ने मोर्चा संभाल लिया | विधायक पत्नी ने आरोपित को दो थप्पड़ मारे और माफी दिलवाकर मामला रफा दफा कर दिया | शहर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर हुई इस घटना की पुलिस प्रशासन को भनक भी नहीं लग पाई | मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी बघेल ने गांव में एक टीम भेजी | उन्होंने कहा इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है | शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी | अब पुलिस की जिम्मेदारी क्या है ये तो सोचने का विषय है | इस दौरान कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की गई और उनके मोबाइल छीने गए | इसके साथ ही वीडियो हटाने को लेकर दबाव बनाया गया |