दुकानदार ने खुद की ज्वेलरी की दुकान में की चोरी
 CHORI

ग्राहकों के आभूषण हजम करने के इरादे से की चोरी

 

छतरपुर के रिया ज्वेलर्स की दूकान मे हुई  चोरी की घटना का पुलिस ने तीन घंटे में  खुलासा कर दिया | पुलिस ने बताया की दुकानदार ने अपने परिवार के साथ मिलकर  षडयंत्र के तहत खुद की दूकान  में चोरी करवाई थी  | जब पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली तो सारे आभूषण  घर में रखे बोर में मिले |  पूछताछ में पता चला की उसने यह ग्राहकों के आभूषण हजम करने के उद्देश्य से किया था | 

छतरपुर के कोतवाली क्षेत्र मे  बीती रात हुई  रिया ज्वेलर्स की दुकान में  चोरी की घटना का तीन घंटे मे ही खुलासा कर दिया गया |  बताया जा रहा है  की  घटना चोरो ने नही बल्कि खुद  दुकानदार ने अपने परिवार के साथ  मिलकर षड्यंत्र के तहत की थी |  पुलिस को दूकानदार सुनील सोनी ने शिकायत की | की उसकी दुकान से चोर ,  सोने -चांदी के आभूषण सहित पांच लाख का सामान चोरी करके फरार हो गये है | जब  पुलिस ने  फोरेंसिक विशेषज्ञ और पुलिस डाँग की मदद से जांच की तो  |  पता चला कि सुनील सोनी की दुकान से  चोरी  हुआ सामान उसके घर पर पडा है |  पुलिस ने  सुनील सोनी के घर की तलाशी ली तो बोरी मे चोरी का सामान बरामद हुआ  | जब पुलिस सुनील सोनी से पूछताछ करती है ,तो वह बताता है ,कि ग्राहकों के आभूषण हजम करने के लिये उसने यह चोरी की साजिश रची थी  | अब पुलिस फरियादी दुकानदार को झूठी शिकायत करने पर कारवाई की बात कह रही है |