एल टी लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
  Middle aged death

मृतक के परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम

 

बिजली विभाग की लापरवाही से एक बुजुर्ग की जान चली गई  | खेत के ऊपर से जा रही एल टी लाइन टूट कर गिर गई थी  | बुजुर्ग जब खेत में पानी डाल रहा था |  तब उसकी चपेट में आ गया और झुलसने से उसकी मौत हो गई  | बुजुर्ग के परिजनों ने अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही की और आर्थिक मदद की मांग को लेकर चक्का जाम किया किया | एल टी लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत के मामले में बताया जा रहा है |  कि किसान खेत मे काम कर रहा था |  वही पर जमीन पर गिरी एल टी लाइन की चपेट में आ गय  | जिसमे वह गंभीर रूप से झुलस गय जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनकी मौत हो गयी | मौत के दुखी परिजनों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और आर्थिक मद्द के साथ जवाबदार अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करने लगे |  सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार,पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी पहुंचे और परिजनों को समझाया तब जाकर हंगामा शांत हुआ और परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए  |  घटना सोहागी थाना क्षेत्र के गंगतिरा कला की है | मृतक का नाम सुखलाल कोरी पिता पलटू कोरी उम्र 50 वर्ष थी  |