अपीलीय अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा
फर्म एवं सोसायटी विभाग के अपीली अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथो धार दबोचा | ये अधिकारी संस्था के रजिस्टेशन के लिए 5000 की रिशवत की मांग कर रहा था | संस्था के अधिकारीयों ने लोकायुक्त से शिकायत की जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने छापेमार कार्यवाही की
रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब | फर्म एवं सोसायटी विभाग में लोकायुक्त ने छापामार कार्यवाही की | वहां मौजूद अधिकारी डी आर बसंत को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर-दबोचा | अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा घूसखोरी इस कदर बढ़ती जा रही है | कि अब उन्हें किसी भी बात का डर नहीं रहता और लगातार लोगों से पैसे वसूल कर अपनी जेबें भरते रहते हैं | ये मामला भी घूसखोरी का प्रत्यक्ष उदहारण हैं | जहां फर्म एवं सोसायटी विभाग के अपीलीय अधिकारी डीआर बसंत के द्वारा एक व्यक्ति से उसके काम के एवज में ₹5000 के रिश्वत की मांग की गई | ₹3000 में सौदा फिक्स हुआ | और आज शिकायतकर्ता ने उस रकम को अधिकारी डीआर बसंत के हाथों में दिया | तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया | बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता |रजनीश कुशवाहा सिरमौर भरोसा सेवा समिति के अध्यक्ष ने उनकी संस्था के गठन के लिए आवेदन किया था | अधिकारी ने उनसे पैसे की मांग की थी | जिसको लेकर उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत की थी |