युवक ने निकला बहार
इंसानियत जीवित हैं इस लिए दुनिया चल रही हैं | जब एक बैल कुए में गिर गया तो एक युवक ने बैल को कुएं से निकाल ने के लिए खुद की जान की बाजी लगा दी |
परासिया के मायावाडी गाँव में एक कुआ में बैल जा गिर गया | लोग तमाशा देखते रहे मगर बचाने का प्रयास कोई नहीं कर रहा था | वहां खड़े एक युवक की इंसानियत जाएगी उससे बैल की छटपटाहट नहीं देखी गई और वो बैल को बचने के लिए कुएं में बिना अपनी जान की परवाह किये बगैर उतर गया वहां खड़े लोगों की मदद से उसने बैल को रस्सी के सहारे सुरक्षित बहार निकाल लिया |