नीति आयोग केन्द्र पोषित योजनाओं पर बनेगा ड्राफ्ट
उप-समिति की अगली बैठक 27 अप्रैल को देश में विकास को नई गति प्रदान करने की दिशा में केन्द्र पोषित योजनाओं के युक्तियुक्तकरण के लिये गठित मुख्य मंत्रियों वाली उप-समिति की प्रथम बैठक नई दिल्ली में नीति आयोग में हुई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संयोजकत्व में हुई इस बैठक में विचार-विमर्श के बाद मुख्य मंत्रियों द्वारा दिये गये सुझावों को आधार बनाकर समिति की आगे की कार्यवाही एवं विचारार्थ ड्राफ्ट बनाने के लिये नीति आयोग की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिन्धुश्री खुल्लर की अध्यक्षता वाला एक वर्किंग ग्रुप गठित किया गया। इस वर्किंग ग्रुप में केन्द्र तथा राज्यों के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे। यह जानकारी शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के बाद दी।श्री चौहान ने कहा कि बैठक में योजनाओं के प्रभावी एवं परिणाममूलक अमल के लिये उन्हें आवश्यकतानुसार लचीला बनाने, योजना निर्माण और प्रस्तावित करने में राज्यों की सक्रिय भागीदारी अर्थात् योजना को ऊपर से लादने की प्रवृत्ति को दूर करना और केन्द्र पोषित योजना में केन्द्र तथा राज्यों के अनुपात का केन्द्रीय करों में बढ़ी राज्यों की हिस्सेदारी जो पहले 32 प्रतिशत थी और अब बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दी गई है, फलस्वरूप आने वाले बदलाव पर भी चर्चा हुईं।बैठक में उपस्थित मुख्य मंत्रियों ने देश-काल सापेक्ष महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कुछ सदस्य मुख्यमंत्री जो नहीं आ सके उन्होंने भी लिखित सुझाव भेजे। चौहान ने कहा कि आगामी बैठकों में सभी सदस्यों की सलाह से विकास का पुख्ता मार्ग प्रशस्त होगा।बैठक में अरुणाचल, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, नागालेण्ड तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री, अण्डमान निकोबार के उप राज्यपाल, नीति आयोग के सदस्य विवेक देबोराय, आयोग की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिन्धुश्री खुल्लर, मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा सहित सम्बन्धित अधिकारी शामिल थे।