आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में पड़ा छापा
सीधी में लोकायुक्त टीम ने बैंक प्रबंधक प्रेम धारी सिंह चौहान के दो आवासों पर एक साथ छापा मारा | चौहान बेहिसाब संपत्ति के मालिक बताए जा रहे हैं | लोकायुक्त पुलिस काफी दिन से इनके यहां कार्यवाही करने के लिए योजना बना रही थी |
लोकायुक्त पुलिस ने निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह | अनूप सिंह | डीएसपी मरावी के नेतृत्व में एक टीम ने बैंक मैनेजर प्रेम धारी सिंह चौहान के आवास में पहुंचे लोकायुक्त की टीम अर्जुन नगर आवास में छापामारी की कार्रवाई की | जबकि दूसरी टीम उनके नौढिया स्थित दूसरे आवास पर कार्यवाही कर रही है डीएसपी बीके पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉपरेटिव बैंक मैनेजर प्रेम धारी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत 2018 से चल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रारंभिक जांच मे बड़ी संपत्ति का पता चला है |