कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार
 CORONA VIRUS

कोरोना पर अफवाह फैलाने वाला लगाया था परचा

 

छिंदवाड़ा में  कोरोना वायरस की  अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने  हिरासत में ले लिया है  |  इस व्यक्ति ने एक क्लीनिक के बाहर कोरोना वायरस को लेकर  गलत अफवाह फैलाई थी  | जिसके बाद इस पर कार्यवाई की गई  | 

छिंदवाड़ा के परासिया में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाना महंगा पड़  गया  | बताया जा रहा ही की  बत्रा क्लिनिक पर एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस को लेकर  गुमशुदा आदमी का पर्चा लगा दिया |  जिससे शहर में ख़ौफ़ बैठ  गया  | जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की |  ये किसी व्यक्ति द्वारा अपवाह फैलाई गई थी  | और गलत पर्चा लगा दिया गया था | अफवाह  फैलाने वाले व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया है  गौरतलब है की प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है  | और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर शख्त कार्यवाई की जा रही है  |