माउथ मास्क एवं सोप स्ट्रीप का किया वितरण
सिवनी में मातृशक्ति संगठन यूथ विंग | समर्पण युवा संगठन ने कोरोना वायरस से सतर्क रहने की अपील करते हुए, नगर का भ्रमण किया एवं आम जनमानस से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से डरना नहीं है, बल्कि सजग और सावधान रहना है |
सर्वप्रथम संगठन ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी से प्रार्थना की गई कि, इस महामारी से विश्व की रक्षा करें | संगठन ने बस स्टैंड , नगरपालिका, फ्रूट मार्केट, सब्जी मंडी, दुर्गा चौक, बुधवारी बाजार नेहरू रोड़, शुक्रवारी चौक | छोटी मस्जिद चौक होते हुए नगर के ह्रदय स्थल बाहुबली चौक तक कोरोना जागरूकता अभियान चलाया | सब को समझाईश दी गई की बार बार हाथ धोएं,सर्दी खाँसी बुखार होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें, भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचें ,फेस मास्क का प्रयोग करें, ताजा गर्म भोजन ग्रहण करें | संगठन की सदस्यों ने अपने हाथ से बनाए मास्क का
वितरण अपने घरों में भलीभांति स्टरलाइज्ड करके किया | संगठन अध्यक्ष सीमा चौहान ने प्रशासन से अपील करते हुए मांग की है कि मास्क की काला बाजारी रोकने के लिए कठोर कदम उठाये जाने चाहिए |