अब जनता कर्फ्यू पैनिक न फैलाएं
 Public curfew

दूरियां दूर करेंगी कोरोना वायरस को

सही जानकारी दें  खौफ फैलाने से बचें

 

थोड़ी सी दूरियां कोरोना वायरस को आपसे दूर रख सकती हैं ऐसे में एक तरफ जनता कर्फ्यू है तो दूसरी ओर  पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ  न फैलाएं |   पीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस पर सही सूचना साझा करें और गलत पैनिक फैलाने से बचें |  पीएम ने कहा कि लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है | पीएम ने कहा कि इस नंबर के जरिए लोग सही और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित जानकारी हासिल कर सकेंगे | 

देश की जनता ने स्वस्थ्य रहने के लिए जनता कर्फ्यू  का समर्थन कर ये कर्फ्यू शुरू कर दिया है |  पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ  न फैलाएं |  प्रधानमंत्री ने कहा है कि +919013151515 नंबर संदेश भेज कर इस सेवा से जुड़ा जा सकता है | पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की तारीफ की है. | पीएम ने कहा है कि ट्विटर ने COVID-19 नाम का एक विशेष पेज लॉन्च किया है |  इस पर कोरोना वायरस को लेकर प्रमाणित सूचना पाई जा सकती है. प्रधानमंत्री ने गूगल की तारीफ करते हुए कहा है कि ये टेक कंपनी भी अपनी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक कर रही है |  गूगल ने कोरोना से जागरुक करने के लिए पांच चीजें करने को कहा है |  कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. |  सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है |  देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस  संक्रमण  के 50 नये मामले सामने आने के बाद ये संख्या पौने तीन  के आसपास हो  गई है |  जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है |