सुकमा में नक्सली मुठभेड़ 17 जवान शहीद
Naksali Encounter

बीती रात से चल रही थी नक्सलियों  से मुठभेड़

 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के जंगल में शनिवार से चल रही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए  | बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है |  मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है, इसमें 5 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है | 

बीती रात से सुकमा के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई |  इस घटना में पांच नक्सलियों के मारे जाने और 17 जवानों के शहीद होने की सूचना है  |   घायल जवानों को हेलिकॉप्टर द्वारा सुकमा से रायपुर लाकर रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया है   | इसमें तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है | सुकमा के  मिनपा इलाके में नक्सलियों की नंबर वन बटालियन की मौजूदगी की सूचना पर चिंतागुफा व आसपास के कैम्पों से एसटीएफ व डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीमों को जंगल भेजा गया था |  इस बटालियन का कमांडर कुख्यात नक्सल लीडर हिड़मा है  |  फोर्स की वापसी के दौरान नक्सलियों ने एम्बुश में जवानों को फंसा लिया  |  मौके पर शनिवार दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक जमकर फायरिंग  हुई  | तगड़े एम्बुश में फंसने के बावजूद जवानों ने हौसला नहीं खोया बल्कि जमकर मुकाबला किया  | अचानक हुई गोलीबारी में फोर्स का ट्रेकिंग डिवाइस कहीं गुम गया और दल बिखर गया  | सुकमा एसपी व बस्तर आईजी घटना की निगरानी में लगे रहे, पुलिस पहले कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी  | डीजीपी डीएम अवस्थी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है लेकिन शहीदों या घायलों की संख्या बताने में असमर्थता जताई  | उन्होंने कहा जब तक पूरी टीम लौट नहीं आती कैसे बता सकते हैं कि क्या हुआ है  | मौके पर बड़ी संख्या में नक्सली भी मारे गए हैं |  टीम लौटे तो गणना होगी  | तभी साफ होगा कि कितने घायल हैं  | जिस जगह यह मुठभेड़ हुई है वह पहुंच विहीन इलाका माना जाता है  |