लॉक डाउन कर खुद को और परिवार को बचाएं
 PM NARENDRA MODI

मोदी बोले-कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे लोग

 

 

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में जबरदस्त जंग जारी है |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया |  इसके बाद देश के उन हिस्सों में Lockdown कर दिया गया है, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं | इसी Lockdown को लेकर पीएम मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट किया |  उन्होंने लिखा - Lockdown को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं  |  कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें  |  राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं  | 

रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा था, लेकिन शाम बजे बाद कुछ शहरों से जश्न की तस्वीरें सामने आईं |  पीएम ने इसी को गलत बताया है |  ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के इंदौर से आया था  |  यहां शाम पांच बजते ही लोग थालियां और घंटियां बजाते हुए सड़कों पर निकल आए थे |  महिलाएं नाचते हुए ऐसे जश्न मना रही थीं, मानों कोई खुशी का मौका आ गया हो  | कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगर तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग यानी खुद को दूसरे से अलग कर लेना  |  जनता कर्फ्यू इसी रणनीति का हिस्सा था, ताकि लोग एक दूसरे से दूर रहें, लेकिन कुछ लोगों ने इसको नहीं समझा  | इंदौर की तर्ज पर अहमदाबाद और कानपुर से भी वीडियो आए थे, जिसमें भीड़ जुलूस के रूप में सड़कों पर निकली हुई है  | माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने इन्हीं वीडियो को देखने के बाद यह संदेश दिया है | मोदी ने कहा उन्होंने लिखा - Lockdown को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं  |  कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें  | राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं  |