लकड़ी के अवैध कारोबार का खुलासा
परासिया में ऑटो से कीमती लकड़ियां तस्करी करने का मामला सामने आया है | वन विभाग ने छापा मार कार्यवाही करते हुए ऑटो से लकड़ियां की सिल्लियां जप्त कीं |
परासिया के वन विभाग ने लकड़ियों की सिल्लि की जप्ती है | जिसकी कीमत लगभग 36 हजार बताई जा रही है | बहुत दिनों से वन विभाग की टीम लकड़ी का अवैध कारोबार करने वालों पर निगाह रखे थी | सूचना मिलने पर एक ऑटो को घेरा गया | जिसमे लकड़ी की सिल्लियों की तस्करी की जा रही थी | परासिया में अवैध लकड़ी की कटाई और तस्करी बढ़टी जा रही है |