सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश
 Corona Suprem Court

7 साल से कम सजा वालों को दें पैरोल

 

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला ले लिया है  | कोर्ट ने कहा है कि देशभर में मौजूद सभी जेलों में सजा काट रहे वे कैदी जिनकी सजा 7 साल से कम है उन्हें पैरोल दी जाए  |  

सुप्रीम कोर्ट ने इस बड़े फैसले पर  सुनवाई के बाद आदेश देते हुए कहा कि राज्य सरकारें इसे लेकर हाई पॉवर कमेटी का गठन करें | इस समिति में लॉ सेकेट्ररी, राज्य लीगल सर्विस ऑथोरिटी के चैयरमैन, जेल के डीजी को शामिल किया जाए  |  ये कमेटी तय करेगी कि 7 साल की सज़ा वाले मामलो में किन सजायाफ्ता दोषियो और अंडर ट्रायल कैदियों को पैरोल या अन्तरिम ज़मानत पर छोड़ा जा सकता है  | गौरतलब है कि कोर्ट ने इस मामले में खुद ही संज्ञान लिया है |  कोर्ट ने कहा है कि देशभर में मौजूद सभी जेलों में सजा काट रहे वे कैदी जिनकी सजा 7 साल से कम है उन्हें पैरोल दी जाए | कोर्ट ने कैदियों को 6 हफ्ते के लिए पैरोल देने का कहा है |  कोर्ट द्वारा जारी किए गए इस फैसले से जेलों में मौजूद हजारों कैदियों को पैरोल मिलने का रास्ता साफ हो गया है   कोरोना का खतरा दिन पर दिन बढ़ रहा है, देश में अब तक तक़रीबन सवा चार सौ  मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हो चुकी है  |