अब संसद में भी हुआ लॉकडाउन
 Parliament lockdown

लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

 

कोरोना वायरस के चलते संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है | बजट सत्र का दूसरा चरण 3 अप्रैल तक चलना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण समय से पहले ही कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. | इससे पहले लोकसभा में कोरोना कमांडोज के लिए सांसदों ने ताली बजाई | इसके अलावा वित्त विधेयक 2020 भी लोकसभा से आज पास हो गया | 

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है | लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इसकी घोषणा की |  कोरोना के खतरे को देखते हुए ये कदम उठाया गया  | संसद का बजट सत्र 3 अप्रैल तक चलना था, लेकिन समय से पहले कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया | कोरोना कमांडोज के लिए लोकसभा में सांसदों ने ताली बजाई. | लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि कल हमने जो देखा वो भारत की आत्मा थी |  डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिस, मीडिया ने जिस तरह से सेवाएं की उन सबका हम अभिवादन करते हैं. | राष्ट्रपति और उपराष्ट्रति ने ताली बजाकर अभिवादन जताया | स्पीकर ने कहा कि कई राज्यों के सीएम ने ताली बजाई |  इस मौके पर विपक्ष साथ आया | वित्त विधेयक 2020 बिना चर्चा के लोकसभा से पास हो गया है | लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सांसदों की बैठक में चर्चा हुई थी  कि वित्त विधेयक बिना चर्चा के पास होगा | कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मांग कि करोना वायरस के कारण सरकार वित्तीय राहत का ऐलान करे |  अधीर रंजन ने कहा कि हिंदुस्तान में त्राहि-त्राहि मची हुई है | अभूतपूर्व स्थिति है | सब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार की तरफ से वित्तीय सहयोग मिलेगा |