प्रदेश के युवा उद्यमी बनें
सागर में 127 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के युवा उद्यमिता के गुण पैदा करें। युवा स्वयं का रोजगार स्थापित करने के साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार दें। श्री चौहान ने आज सागर की जनपद पंचायत केसली में 127 करोड़ लागत की सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना का शिलान्यास कर रहे थे। श्री चौहान ने 400 करोड़ लागत के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का शुभारंभ भी किया। समारोह में वित्त मंत्री राघवजी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद शिवराज सिंह लोधी और विधायक भानु राणा उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिये गाँवों में छोटे-छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देगी। सरकार ऋण की गारन्टी लेने के साथ ही युवा उद्यमियों को प्रशिक्षण भी दिलायेगी। इसके अलावा 5 वर्ष तक ब्याज सब्सिडी भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परपंरागत लघु उद्योगों को स्थापित करवाया जायेगा। ग्रामीण कारीगरों को बेरोजगार नहीं होने दिया जायेगा। ऐसे कारीगरों को 50 हजार तक ऋण मुहैया करवाया जायेगा, जिस पर 10 हजार रुपये की छूट सरकार देगी।श्री चौहान ने कहा कि छोटे गाँवों में ग्रामीण हाट बनाई जायेंगी, जिसमें 7-8 दुकान होंगी। ये दुकानें कपड़ों पर प्रेस करने, बढ़ईगिरी, कुम्हारी, हेयर सैलून, मोची आदि कारीगरों की होंगी। इस प्रकार प्रदेश के लगभग 5 लाख कारीगर को उनके गॉँव में ही रोजगार मुहैया होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि देवरी क्षेत्र में 1000 प्रकरण मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में स्वीकृत करें। मुख्यमंत्री ने अटल ज्योति योजना के बारे में कहा कि सागर जिले में माह मई के अंत तक 24 घंटे बिजली देना शुरू कर दिया जायेगा।पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि केसली विकासखंड में इतनी बड़ी सिंचाई परियोजना मिली है। इससे इस सूखाग्रस्त क्षेत्र में फसल की पैदावार बढ़ेगी और खुशहाली आयेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं ने स्वावलम्बन द्वारा हल्दी एवं दुग्ध उत्पादन शुरू किया है। इसमें 5000 महिलाओं को रोजगार मिला है।मुख्यमंत्री ने की घोषणाएँमुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवरी क्षेत्र के लिये अनेक घोषणाएँ कीं। इनमें डेढ़ करोड़ रुपये लागत की जल आवर्धन योजना एवं नहरों के सर्वे प्रमुख हैं। उन्होंने 70 करोड़ 60 लाख की लागत की सूरजपुर जलाशय योजना को स्वीकृति दी। शालाओं का उन्नयन, केसली में आदिवासी बालक छात्रावास, केसली में कौशल विकास केन्द्र की स्थापना, छेवला देवरी क्षेत्र में नवीन औद्योगिक क्षेत्र, उच्च न्यायालय से स्वीकृति के पश्चात ए.डी.जे.कोर्ट शुरू करने तथा अगले शिक्षा सत्र से केसली में महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की।400 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजनमुख्यमंत्री ने समारोह में 400 करोड़ लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इनमें 46 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण तथा शेष का भूमि-पूजन शामिल है। उन्होंने सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन भी किया। इस परियोजना से 7000 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी तथा 35 ग्राम के 2305 कृषक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण सड़कों, स्टाप डेम आदि के 13 करोड़ 9 लाख लागत के 28 निर्माण कार्यों के लिये शिलान्यास और लोकार्पण किये। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया।