प्रशासन की अपील घर से न निकलें लोग
जवा में कोरोना से लड़ने के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी को घरों से ना निकलने की अपील की है | इस दौरान बेवजह घर से निकने वालों के साथ पुलिस ने हलका बल प्रयोग भी किया |
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है | जवा थाना प्रभारी नवीन तिवारी ने अपने पूरे स्टाफ के साथ | पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया | और लोगों से बाहर न निकलने की अपील की | इस दौरान जो लोग अनावश्यक रूप से सड़को पर घूम रहे थे | उन्हें "मैं समाज का दुश्मन हूँ, मैं अपने घर मे नही रह सकता" लिखी हुई तख्ती पकड़ाते हुए बोलने को कहा गया | और उन्हें दोबारा से लाक डाऊन न तोड़ने की हिदायत दी | थाना प्रभारी ने लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि | अगर कोई बेवजह सडकों पर घूमता हुआ मिला तो उस पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी | इसके बाद भी जब लोगों ने लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो पुलिस ने डंडा चलकर ऐसे लोगों को सबक सिखाया |