लोगों की मदद के लिए आगे आये किन्नर
 KINNAR SAMAAJ HELP

लॉक डाउन में पहुंचा रहे हैं जरुरी सामान

 

देश भर कोरोना वायरस की वजह से 21 दिन का लॉक डाउन   चल रहा है ,ऐसे  में किन्नर समाज लोगों की मदद के लिए सामने आ रहा है और लोगों तक करुरत का सामान पहुंचा रहा है  | 

कोरोना संक्रमण की इस विपदा के समय सामाजिक लोग आगे आकर गरीबो की मदद करने मे लगे है ,ऐसे में छतरपुर का किन्नर समाज भी आगे आया है ,किन्नर समाज के लोग गरीब बस्तियो और जरूरत मंद लोगो को रोजमर्रा का सामान आटा ,चावल ,तेल जैसे जरूरी सामानो को  लोगो के बीच वितरित कर रहे हैं |  जिस दिन से लाँक डाऊंन हुआ है ,उसी दिन किन्नर  लोग इस संकट की घडी मे गरीबो की मदद कर समाज  के प्रति कर्त्तव्य निभा रहे है ,रोजाना किन्नर समाज के दर्जनो लोगो को इस तरह की मदद कर रहे है  |