3 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
 CHORI

चोरी का सामान खरीदने वाले पर ममला दर्ज

 

जहाँ एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है  .| वहीं सिंगरौली में चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं  |  सिंगरौली में पुलिस ने तीन लाख के सामान की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश  किया है  | 

सिंगरौली  के पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने  चोरी की वारदात का खुलासा किया है  | जिसमें एक नाबालिग सहित चार चोरों ने मिलकर तीन लाख रुपए से अधिक माल की चोरी की थी |  इसके साथ ही  चोरों ने  आधा दर्जन चोरी की वारदात  करना स्वीकार किया है  | गौरतलब है की चोरों ने दो टीवी , दो लैपटॉप , सोने चांदी के आभूषण सहित तीन लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने की बात स्वीकार की है  | चोरी का सामान खरीदने वाले  अनिल कुमार सोनी पर  भी पुलिस ने  मामला दर्ज कर लिया है |