पत्तों से बना मास्क बचाएगा कोरोना से
कोरोना वायरस से उपजे संकट से निपटने के लिए आदिवासी अपने ही अंदाज में नजर आये हैं | मास्क की किल्लत से निपटने के लिए आदिवासियों का टैलेंट काम आया और उन्होंने पत्तों से अपना यूज ऐंड थ्रोन मास्क तैयार कर लिया |
छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल कांकेर जिले में आदिवासियों ने कोरोना वायरस की दहशत और मास्क की किल्लत के बीच अपनी सुरक्षा के लिए देशी उपाय निकाला है | आदिवासियों ने अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर साल के पत्तों से देसी मास्क बनाया है | जानकारी के मुताबिक आमाबेड़ा इलाके के भर्रीटोला गांव के आदिवासियों ने प्राकृतिक उपायों से खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए यह तरीका अपनाया है | आदिवासी परिवारों ने साल पेड़ के पत्तों से मास्क बनाया है और कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं | अगर ये बाहर निकलते हैं तो अपना बनाया मास्क पहन कर |