आदिवासियों ने बनाया अपना देसी मास्क
  Native mask

पत्तों से बना मास्क बचाएगा कोरोना से

 

कोरोना वायरस से उपजे संकट से निपटने के लिए आदिवासी अपने ही अंदाज में नजर आये हैं |  मास्क की किल्लत से निपटने के लिए आदिवासियों का टैलेंट  काम  आया और उन्होंने पत्तों से अपना  यूज ऐंड थ्रोन मास्क तैयार कर लिया  | 

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल कांकेर जिले में आदिवासियों ने कोरोना वायरस की दहशत और मास्क की किल्लत के बीच अपनी सुरक्षा के लिए देशी उपाय निकाला है |  आदिवासियों ने अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर साल के पत्तों से देसी  मास्क बनाया है |  जानकारी के मुताबिक आमाबेड़ा इलाके के भर्रीटोला गांव के आदिवासियों ने प्राकृतिक उपायों से खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए यह तरीका अपनाया है | आदिवासी परिवारों ने साल पेड़ के पत्तों से   मास्क बनाया है और कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं | अगर ये बाहर निकलते हैं तो अपना बनाया मास्क पहन कर |