बच्चे कर रहे हैं बड़ों को जागरूक
 Aware girl

बेबो कह रही हैं घर से बहार न निकलो

 

कोरोना संक्रमण के इस दौर में बड़े बड़े नासमझी कर रहे हैं  | वहीँ बच्चे इस संक्रमण से बचने के उपाय बता रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज कन्वे कर रहे हैं  | 

ये हैं  छत्तीसगढ  के बिलासपुर की जागरूक बालिका  बेबो  | छोटी बेबो अपने वीडियो से बड़ा सन्देश दे रही हैं |  वह सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा हाथ कैसे धोएं और कोरोना के संक्रमण से बचने के तरीके बता रही हैं  | कोरोना को लेकर बच्चे तक जागरूक हैं लेकिन कुछ बड़े लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही है |