पीएम मोदी ने की दीपक मोमबत्ती जलाने की अपील
 PM NARENDRA MODI

पांच अप्रेल को कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से  कहा, कोरोना वायरस ने हमारी आस्था, परंपरा, विश्वास, विचारधारा पर हमला बोला है  |  हमें इन्हें बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना वायरस को परास्त करना है |  मोदी ने  कहा कि 5 अप्रैल  को रात नौ बजे घर की सभी लाइट्स बंद करके दीपक, मोम बत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं  | 9 मिनट तक ऐसा करना है |  यह प्रकाश उजागर करेगा कि कोरोना के खिलाफ हम सब मिलकर लड़ रहे हैं  | 

कोरोना के खिलाड़ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों से एकजुट होने की अपील की और कहा  5 अप्रैल  को रात नौ बजे घर की सभी लाइट्स बंद करके दीपक, मोम बत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं  |  9 मिनट तक ऐसा करना है  |  यह प्रकाश उजागर करेगा कि कोरोना के खिलाफ हम सब मिलकर लड़ रहे हैं  | मोदी ने कहा आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है  | आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं  | ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है | 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का |