थूकेडे फल वाले पर पुलिस ने दर्ज की FIR
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के दौरान रायसेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फल बेचने वाला अपनी लार फलों पर लगाता दिख रहा है | इस वीडिओ के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस फल वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है |
अपना थूक लगा कर संतरा बेचने वाले का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सावधानी बरतना शुरू कर ऐसे लोगों का बहिष्कार शुरू कर दिया है | इस वीडियो को लोग शेयर कर कोई भी सामान खरीदने में सावधानी बरतने की बात भी कह रहे हैं | रायसेन पुलिस ने इस मामले में फल बेचने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है | एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो पुराना है और हम इस मामले में उचित कार्रवाई कर रहे हैं | किसी को भी इसे लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है | सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में ठेले पर फल बेचने वाला व्यक्ति दिख रहा है | जिसमें वो एक-एक फल को उठाता है और अपनी अंगुली से लार उसके ऊपर लगाकर उसे जमाकर रखता दिख रहा है | कुछ लोग इसे हाल का वीडियो बता रहे हैं | जिसके बाद इलाके में संक्रमण फैलने की आशंका बताई जा रही है |