इटली में फंसी ग्वालियर की स्टूडेंट
 STUDENT VIDEO

सरकार से  लगाईं वापसी  की गुहार 

 

 

ग्वालियर की वैभवी व्यास इटली में फंसी हुई हैं और उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाईं है |  ऐसे में ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर उनकी मदद के लिए सामने आये हैं |  इसके लिए वः दूतावास से संपर्क कर रहे हैं | 

इटली में फंसी  ग्वालियर की रहने वाली वैभवी व्यास की मदद के लिए ग्वालियर सांसद आगे आए हैं  |  सांसद विवेक  शेजवलकर ने इस पूरे मामले को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विदेश मंत्रालय के संज्ञान में लाने की बात कही है  | इटली के टेरमो यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा वैभवी व्यास द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था जिसमें पीएम मोदी से भारत आने के लिए मदद मांगी गई थी गौरतलब है कि वैभवी  व्यास पिछले वर्ष अक्टूबर माह में इटली मैं एमबीए की पढ़ाई करने के लिए गई हुई थी लेकिन वर्तमान समय में कोरोनावायरस इटली में अपनी जड़ें पूरी तरह से मजबूत कर चुका है | बीमार  लोगों के  बीच बीते 27 दिनों से वैभवी व उसके साथी छात्र हॉस्टल के अंदर कैद हो गए हैं ऐसे में खाने के सामान सहित हर तरह की समस्या का सामना उन्हें करना पड़ रहा है  |