एनटीपीसी विंध्यांचल को किया गया सेनेटाइज
 NTPC Vindhyanchal

पोस्टर के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

 

महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर एनटीपीसी विंध्यांचल भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है | एनटीपीसी में रखे उपक्रमों और कार्यालयों को पूरी तरह सेनेटाइज़ किया जा रहा है | 

कोरोना वायरस को लेकर  सिंगरौली में एनटीपीसी विंध्यांचल को भी एतिहातन सेनेटाइज़ किया जा रहा है  | एनटीपीसी अपने कार्यालयों  सहित कालोनी की  प्रमुख जगहों को  पूरी तरह सेनेटाइज कर रहा है |  एनटीपीसी में कार्य करने वाले कर्मचारियों  को भी जन जागरूकता के माध्यम से समझाइश दी जा रही है कि किस तरह इस महामारी से बचा जाए  | एनटीपीसी में  सीआईएसएफ जवानों द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों की पूरी तरह जांच परख की जा रही है |  एनटीपीसी विंध्यांचल प्रबंधन जिला प्रशासन के  लगातार संपर्क में है  | प्रबंधन द्वारा  इस महामारी से बचाव के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है |