पोस्टर के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर एनटीपीसी विंध्यांचल भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है | एनटीपीसी में रखे उपक्रमों और कार्यालयों को पूरी तरह सेनेटाइज़ किया जा रहा है |
कोरोना वायरस को लेकर सिंगरौली में एनटीपीसी विंध्यांचल को भी एतिहातन सेनेटाइज़ किया जा रहा है | एनटीपीसी अपने कार्यालयों सहित कालोनी की प्रमुख जगहों को पूरी तरह सेनेटाइज कर रहा है | एनटीपीसी में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी जन जागरूकता के माध्यम से समझाइश दी जा रही है कि किस तरह इस महामारी से बचा जाए | एनटीपीसी में सीआईएसएफ जवानों द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों की पूरी तरह जांच परख की जा रही है | एनटीपीसी विंध्यांचल प्रबंधन जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में है | प्रबंधन द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है |