मुरैना में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
 10 new positive

संपर्क में आये डॉक्टर रिलेटिव हुए कोरेन्टाइन

 

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है  |  मुरैना जिले में 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है  |  एक दंपत्ति को भी कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी |  मुरैना में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है | 

मुरैना स्वास्थ्य विभाग में कुल 30 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए  थे  | जिनमें से 10 लोगों को कोरेना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है  |  बताया जा रहा है कि जो युवक 17 मार्च को दुबई से भोपाल लौटा था  |  उसी के संपर्क में आने से पहले उसकी पत्नी को कोरोना  हुआ  | उसके बाद उसके संपर्क में जो 26 लोग आए थे उनमें से 10 लोगों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है |  वर्तमान में जो 10 कोरोनावायरस मरीज मिले हैं इनमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं |  इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है | बताया यह भी जा रहा है कि जिला अस्पताल के जो डॉक्टर इन मरीजों का इलाज कर रहे थे  | उन सभी के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं | ऐसे में मुरैना जिला प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती यह है कि पॉजिटिव पाए गए यह 10 मरीज संक्रमित होने के बाद किन-किन लोगों से मिले  | उन सब तक भी शासन को पहुंचना होगा | गौरतलब है कि मुरैना जिले में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे  | यही कारण है कि 3 दिन पहले ही मुरैना कलेक्टर ने राशन की दुकानों सब्जी और दूध के पार्लर्स को भी पूरी तरीके से बंद करने के निर्देश दे दिए थे  | और कल जब 2 मरीज सामने आए थे  |  उसके बाद मुरैना शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था |