कलेक्टर ने किया क्वारंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण
 Quarantine Centers Inspection

गांव में घूमते मिले मजदूरों को दी हिदायत

 

छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ बड़ामलहरा विकासखण्ड के सभी 10 क्वारंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया |  इस बारे में उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और ग्रामीणों से मुलाकात भी की |  कलेक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की बात कही | 

कलेक्टर शीलेंद्र  सिंह ने छतरपुर-टीकमगढ़ की सीमा सहित ग्राम भगवां, घुवारा, रामटौरिया और बमनौरा का दौरा करके लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपाय बताकर प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया   | उनके साथ बड़ामलहरा एसडीएम एनआर गौंड़ सहित भगवां, बमनौरा थानों के थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे |  इसी तरह कलेक्टर ने बिजावर क्षेत्र में भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया |  उन्होंने जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में बने सेंटर्स में लगाई जाने वाली एलईडी औटीवी के बारे में पूछताछ की व कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं | कलेक्टर ने लोगों से सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करने की अपील भी की है | ग्रामीण क्षेत्र में महानगरों से लौटे मजदूरों द्वारा सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है |  स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराके उन्हें 14 दिनों तक घरों में ही रहने के निर्देश दिए थे  |