जूं मारने की दवा से कोरोना का इलाज
 Lice medicine in corona

48 घंटे में खत्म हो सकता है कोरोना वायरस

 

कोरोना वायरस  को लेकर भारत समेत विभिन्न देशों में इसका इलाज खोजने के लिए प्रयोग हो रहे हैं  | इस बीच, ऑस्ट्रेलिया से बड़ी खबर आई है  |  एक रिपोर्ट  में यहां दावा किया गया है कि सिर की जूं मारने की दवा से कोरोना वायरस को 48 घंटों में समाप्त किया जा सकता है  | 

मोनाश बायोमेडिसिन डिस्कवरी इंस्टिट्यूट मेलबर्न स्थित मोनाश यूनिवर्सिटी का हिस्सा है |  डॉ. कायली वागस्टाफ के अनुसार, कोरोना वायरस की अभी कोई दवा उपलब्ध नहीं है  | ऐसे में नई दवा खोजने के बजाए हम उपलब्ध दवाओं का मिश्रण बनाकर उपयोग करें तो लोगों को जल्दी फायदा मिल सकता है   जब तक कोरोना की वैक्सिन नहीं बन जाती, इस तरह इलाज किया जा सकता है |  एंटी-पैरासाइटिक दवाएं परजीवी से होने वाली बीमारियों के इलाज में काम आती है  | परजीवी रोधी यह दवा एचआइवी, डेंगू, इंफ्लुएंजा और जीका वायरस के खिलाफ पहले ही प्रभावी पाई जा चुकी है  | डॉ. कायली वागस्टाफ का कहना हैं कि जूं मारने के लिए   इवरमेक्टिन  नामक दवा का उपयोग होता है  | द सन में प्रकाशित रिपोर्ट में मोनाश बायोमेडिसिन डिस्कवरी इंस्टिट्यूट के डॉ. कायली वागस्टाफ का कहना हैं कि जूं मारने के लिए   इवरमेक्टिन  नामक दवा का उपयोग होता है |  हमने पाया है कि इस दवा का एक डोज ही कोरोना वायरस को खत्म कर देता है |  दवा लेने के 24 घंटे बाद वायरस का असर खत्म होना शुरू होता है और 48 घंटे में पूरी तरह समाप्त हो जाता है | एंटीवायरल रिसर्च पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है  |