संकट की घड़ी में मध्यप्रदेश की संवेदना भूकंप प्रभावितों के साथ
संकट की घड़ी में मध्यप्रदेश की संवेदना भूकंप प्रभावितों के साथ
पूरे प्रदेश में एक मिनट का मौन रखा गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संकट की घड़ी में पूरे प्रदेश की सामूहिक संवेदना नेपाल भूकंप त्रासदी के प्रभावितों के साथ है। उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया कि भूकंप पीड़ितों के लिये एक जुट होकर आगे आयें और तन-मन-धन से सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ भवानी चौक में श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित कर रहे थे। नेपाल भूकंप त्रासदी में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये पूरे मध्यप्रदेश के साथ आज सुबह 11 बजे यहाँ भी एक मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धाजंलि सभा में सभी धर्मों के धर्मगुरू उपस्थित थे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश और राष्ट्रों की सीमाएँ इन्सानों ने बनाई हैं। सारी दुनिया और मानवता एक है। सभी धर्मों में उपासना के तरीके अलग-अलग है पर ईश्वर एक है। हमारे मित्र राष्ट्र नेपाल सहित देश के पश्चिम बंगाल और बिहार में आये भूकंप से हजारों लोग काल-कवलित हो गये और कई जिंदगियाँ प्रभावित हुई। यह समय सामूहिक संवेदना व्यक्त करने का है। पीड़ित मानवता की सेवा के लिये आगे आयें और भूकंप प्रभावितों के लिये जो भी संभव हो मदद करें। भूकंप प्रभावितों के दु:ख और संकट में उनके साथ खड़े हों।मुख्यमंत्री चौहान ने पन्ना जिले में हुई बस दुर्घटना के मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रभावितों को हरसंभव मदद की जायेगी।भूकंप प्रभावितों की मदद के लिये धन संग्रह अभियान 5 से 15 मई तकमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भूकंप प्रभावितों की मदद के लिये प्रदेश में 5 से 15 मई तक धन संग्रह का अभियान चलाया जायेगा। अभियान में मुख्यमंत्री राहत कोष में एकत्रित राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भूकंप प्रभावितों की मदद की अपील का पूरे प्रदेश ने सकारात्मक उत्तर दिया है।101 वर्ष के मूलचंद और 3 वर्ष के प्रतीक ने भूकंप प्रभावितों को दी राशिमुख्यमंत्री चौहान ने भूकंप प्रभावितों के लिये धन संग्रह के अभियान की शुरूआत की। उन्होंने लखेरापुरा क्षेत्र में भ्रमण कर भूकंप प्रभावितों के लिये धनराशि एकत्रित की। मुख्यमंत्री चौहान को 101 वर्ष के श्री मूलचंद ने भूकंप प्रभावितों के लिये 250 रुपये दिये। इसी तरह 3 वर्ष के श्री प्रतीक सोनी ने अपनी गुल्लक की पूरी राशि भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को इन्दौर के श्री हेमंत अत्रीवाल ने 5 लाख 5 हजार 555 रुपये का चेक दिया। इसी तरह सिख समाज की ओर से 51 हजार रुपये, हिन्दू उत्सव समिति की ओर से 51 हजार रुपये, राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से 21 हजार रुपये, मुफ्ती अब्दुल रज्जाक की ओर से एक लाख रूपये, सिंधी पंचायत की ओर से एक लाख रूपये, मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की ओर से एक लाख रूपये, मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ की ओर से एक लाख रूपये, भोपाल चेम्बर ऑफ कामर्स की ओर से एक लाख रूपये, आजाद मार्केट वस्त्र व्यवसायी संघ की ओर से 11 हजार रुपये, मुस्लिम एजूकेशन कॅरियर सोसायटी की ओर से 5 हजार रुपये, षढ़ दर्शन साधु संघ की ओर से 51 हजार रुपये, पार्षद मनोज राठौर द्वारा एक माह का मानदेय भूकंप प्रभावितों के लिये दिया गया। इसके अलावा भी कई लोगों ने भूकंप प्रभावितों के लिये मदद दी।