कोरोना से लड़ने एनटीपीसी विंध्याचल आगे आया
 social obligation

 रेड क्रॉस सोसाइटी को दिया 25 लाख का चेक  

 

सिंगरौली में  एनटीपीसी विंध्याचल  कोरोना से लड़ने के लिए  आगे आया है |  एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निर्देशक ने कोरोना से लड़ने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी को पच्चीस लाख का चेक दिया  | 

सिंगरौली में एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निर्देशक द्वारा कोविड-19  महामारी की रोकथाम  और  जरूरतमंद  व्यक्तियों की मदद के लिए  25 लाख का चेक दिया गया  |  एनटीपीसी विंध्याचल ने यह चेक अपने सामाजिक दायित्व के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन  राजमोहन श्रीवास्तव को  प्रदान किया  |   एनटीपीसी विंध्याचल व इनके अंतर्गत कार्य कर रहे सुहासिनी संघ एनजीओ द्वारा   कोरोनावायरस से बचाव के लिए जन जागरूकता   अभियान भी चलाया जा रहा है  |  सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है  |