इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज 150 के पार
 151 Corona positive in Indore

अब तक हुई 13 कोरोनावायरस मरीजों की मौत

30 और नए लोगों में कोरोना के लक्षण

कोरोना में इंदौर देश में तीसरे नंबर पर पहुंचा

 

साफ़ सफाई में नंबर वन रहने वाला शहर इंदौर कोरोना संक्रमण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर आ गया है  |  इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है  | इंदौर में संक्रमितों की संख्या 151 के पार  पहुंच चुकी है  | वहीं इनमें से 13 की मौत हुई है  | इंदौर को लेकर मध्यप्रदेश सरकार गंभीर है और युद्ध स्तर पर संक्रमण रोकने के प्रयास कर रही है | 

इंदौर में नए मरीजों में दाऊदी नगर खजराना से 13 साल का एक बच्चा भी शामिल है | वहीं पॉजिटिव 12 मरीजों में से 3 मरीज क्वारंटाइन सेंटर में पहले से ही भर्ती हैं |  इनमें से 1 मरीज टाटपट्टी बाखल से भी है  | टाटपट्टी बाखल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 पहुंच चुकी है |   सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में 16 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है |  इनमें से 4 की मौत हो चुकी है |  6 अप्रैल को एमवाय की ओपीडी में 149 लोग पहुंचे  | जिनमें से 28 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए  |   इनमें से इंदौर से 138 और अन्य जिलों से 72 सैंपल प्राप्त हुए हैं  | इंदौर के एमआरटीबी और एमवाय से 24, एमटीएच आइसोलेशन सेंटर से 8, सिनर्जी हॉस्पिटल से 1, सीएमएचओ इंदौर की तरफ से 56 और सीएचआरसी से 5 सैंपल मिले जांच के लिए भेजे गए हैं |   इंदौर में दो दिन में  पचास मरीज बढ़ गए  |   1 अप्रैल को संख्या  50 पार थी तो 4 अप्रैल को  सौ के पार गई और  6 अप्रैल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 150 पार कर गई  |