गैस एजेंसी डीलर कर रहे हैं मनमानी
 Gas Agency

नहीं किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

 

कोरोना संक्रमण के बावजूद  रीवा के जवा में  इंडेन गैस वितरक  मनमानी पर उतारू है  | यहाँ न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है | और न ही किसी किस्म के सेनेटाइजेशन की व्यवस्था है |  ऐसे में सब कुछ जानने के बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है |   

सम्पूर्ण रीवा जिले में दूध और दवाइयों की  दुकानों के अलावा सम्पूर्ण प्रतिष्ठानों को बंद करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश जारी किये  हैं  | बावजूद इसके जवा में  इंडेन गैस  एजेंसी   सुबह 7 बजे से ही एजेंसी खोलकर सिलेंडर बेच रही है  | जहां लोगो मे कोरोना वायरस के प्रति  जागरूकता की कमी साफ तौर पर देखी गयी  | बड़ी  संख्या में लोग एक दूसरे से चिपक कर लाइनों में खड़े रहे,इस दौरान न तो  खरीददारों के मुंह पर मास्क थे और न ही एजेंसी डीलर के पास ग्राहकों के हाथ सेनेटाइज कराने के लिए कोई सुविधा  |  गैस डीलर तो कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना और सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाते साफ तौर पर नजर आए  | वही दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन भी मूकदर्शक बना रहा  |