Since: 23-09-2009
आक्रोशित ग्रामीणों ने फॉरेस्ट की गाडी जलाई
पेंच राष्ट्रीय उद्यान में महुआ बीनने गई युवती पर बाघ ने हमला बोल दिया | युवती को मारकर बाघ जंगल के भीतर ले गया | ऐसे में लोगों का शोर सुनकर बाघ युवती का शव छोड़कर भाग गया | इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की गाडी में आग लगा दी |
पेंच राष्ट्रीय उद्यान के खवासा बफर के खम्बा गांव में खेत से लगे जंगल में महुआ बीनने गई युवती 18 साल की युवती नीलकली को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है | युवती का शिकार करने के बाद बाघ शव को करीब 300 मीटर दूर जंगल तक घसीटकर ले गया | युवती की चीख पुकार सुनकर मृतिका की मां, परिजन व ग्रामीणों ने शोर मचाया और जंगल की ओर दौड़े | इसके शव को मौके में छोड़कर बाघ जंगल लौट गया | वन अमले की कार्यप्रणाली व घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते करीब तीन घंटे तक हंगामा किया | इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने खवासा रेंजर के सरकारी वाहन को आग के हवाले कर दिया | मौके पर पहुंचे पुलिस बल व राजस्व अधिकारियों ने समझाइश देकर ग्रामीणों शांत कराया | खेत के नीचे स्थित नाले में मौजूद बाघ ने संभवत: आहट पाकर युवती पर हमला कर शिकार लिया और शव घसीटकर जंगल में ले गया | लेकिन शव को बाघ |
अपना निवाला नहीं बना सका | इससे पहले ग्रामीणों के शोरगुल ने बाघ को जंगल लौटने पर मजबूर कर दिया | पेंच नेशनल पार्क क्षेत्र संचालक
विक्रम सिंह परिहार ने बताया मृतिका के स्वजनों को 5 हजार रूपये की तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है | पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मिलते ही परिवार को 4 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |