आने जाने वाले लोगों को किया जाएगा सैनिटाइज
कोरोना के खौफ के बीच रीवा नगर निगम में फुल सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है | जिससे नगर निगम में आने-जाने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जाएगा | इससे कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने में मदद मिल सकेगी |
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं | परंतु फिर भी लोगों की लापरवाही की वजह से हर रोज कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं | इस से निजात पाने को लेकर रीवा नगर निगम आयुक्त अर्पित वर्मा ने एक पहल की | जिसमें नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर फुल बॉडी सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई है | जिससे आने जाने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जाएगा और विशेष तौर पर साफ-सफाई का भी ध्यान दिया जाएगा | नगर निगम आयुक्त अर्पित वर्मा ने बताया कि रीवा में अभी और चार जगह ऐसी मशीनें लगाई जाएंगी
इस एक मशीन की लागत 30 से 40 हजार रुपए है | इस मशीन में विशेष रुप से सोडियम हाइपोक्लोराइट का प्रयोग किया जा रहा है जिससे लोगों को आसानी से सैनिटाइज किया जा सके |