कोरोना से इंदौर में एक डॉक्टर की मौत
Doctors death

डॉक्टर ने कहा था मैं एकदम ठीक हूँ

 

इंदौर में कोरोना तेजी से फैल रहा है  |  कोरोना संक्रमण की चपेट में आये एक डॉक्टर ने भी आज दम तोड़ दिया  |  स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि डॉ. शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाये गये थे और आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई  |  इस तरह इंदौर में अभी तक अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं  | 

इंदौर के रुपराम नगर में रहने वाले डॉ. शत्रुधन पंजवानी ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया  | इंदौर में कोरोना वायरस की वजह से हालात ठीक नहीं हो पा  रहे हैं  |  इंदौर में कोरोना के चलते अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है  | डॉ. शत्रुधन पंजवानी   ड्यूटी के दौरान  कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे |  उन्होंने अपना उपचार शरू कर दिया था |  कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था कि वे कोरोना की चपेट में नहीं हैं और पूरी तरह स्वास्थ्य हैं  | 

लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर  उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों अस्पताल  में शिफ्ट किया था, लेकिन गुरूवार को इनकी मृत्यु हो गई  | स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने इसकी पुष्टि की  | इसके बाद इंदौर में स्वास्थ्य अमले से और ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया है |   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी  है  | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी डॉ शत्रुधन पंजवानी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है |