पुलिस ने दिखाई सोशल डिस्टेंस में सख्ती
छतरपुर में पुलिस और प्रशासन आमजनों के बीच सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं | पुलिस ने सख्ती के बीच सड़कों पर उतरकर देशभक्ति के गीत गाए और आमजनों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी किया | कोरोना से बचाव के लिए जिले भर में डोर-टू-डोर सर्वे के तहत तीन दिन में लगभग साढ़े 3 लाख से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया |
छतरपुर में लागू धारा 144 के दौरान दो और चार पहिया वाहनों से निकलने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है | सब्जी और किराना दुकानों के खुलने के दिन जो लोग वाहनों से खरीददारी करते घूमते पाये गए उनके वाहनों के चालान किए गए | कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान अंचलवासियों की सुविधाओं को द्ष्टिगत रखते हुए एक दिन छोड़ एक दिन सब्जी और किराना दुकानें खोलने का निर्णय लिया | खरीददारी की छूट के दिन चार घंटे में वाहनों से बाजार आने पर प्रतिबंध लगाया गया है | बावजूद इसके लोग बाजार में वाहनों के बगैर आने से नहीं माने| लिहाजा चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई और लोगों के वाहनों को जब्त किया गया | सार्वजनिक स्थानों पर तैनात पुलिस ने जमकर सख्ती दिखाई | शाम छतरपुर पुलिस ने एक अनूठी पहल कर आमजनों को जागरूक करने के लिए डीजे पर देशभक्ति गीत गाते हुए लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के प्रति सचेत किया | पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों से नियमों का पालन करने की अपील की |