आत्महत्या या हत्या पुलिस कर रही है जाँच
रीवा के कोनी कला गांव में एक नवविवाहिता अपने घर मे ही फांसी लगाकर खुदकशी कर ली पुलिस मामले की जांच कर रही है| कि ये आत्महत्या है या फिर हत्या | फांसी लगाकार कर जान देने वाली महिला का नाम रीता मिश्रा है उनके पति का कहना है कि सुवह सभी लोगो को चाय देने के बाद वो अपने काम में लग गयी थी और हम महुआ बिनने चले गए जब लौट कर आए तो पता चला की रीता अंदर से दरवाजा बंद कर रूम में है खिड़की से झांकने पर पता चला की उसने फांसी लगा ली है अतरैला थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है | पुलिस जांच में जुट गयी है |जांच के बाद ही पता चल पाएगा की पूरा मामला क्या था,हत्या या आत्महत्या |