कोरोना के लिए हुआ मॉकड्रील
  Mock drill

संक्रमित को ले जाने का अभ्यास  

 

कोरोना वायरस लॉकडाउन में अचानक गाड़ियों के  काफिले  को देखकर लोग चौंक  गए  | अचानक किसी को एक घर से बहुत ही सुरक्षित तरीके से ले जाया गया  लोग कुछ समझ पाते तब तक ये टीम अपना काम कर के जा चुकी थी | बाद में पता चला जगदलपुर प्रशासन ने कोरोना मरीज को सुरक्षित अस्पताल तक ले जाने का मॉकड्रिल किया था |

सायरन बजाती  गाड़ियां धरमपुरा मार्ग  पर दौड़ती हैं  | एक निश्चित स्थान  पर  पहुंचकर गाड़ियों का काफिला एक गली में घुस जाता है और फिर दो घंटे के लिए उस मुहल्ले की ओर जाने वाले सभी मार्गो को सील कर दिया गया | तमाशाबीन घरों की छतों पर आकर सारा नजारा देख रहे होते हैं  | काफिला एक घर के सामने रूकता है और फिर शुरू होता है कथित कोरोना संदिग्ध मरीज को मेडिकल कॉलेज पहुंचाने का अभ्यास | हकीकत में यह पूरी कार्रवाई जिले में किसी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की स्थिति में उसका समुचित इलाज सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए मॉकड्रील का हिस्सा थी  मॉकड्रील के दौरान संबंधित क्षेत्र को सील किया गया  | साथ ही संदिग्ध व्यक्ति के परिजनों, पड़ोसी और जिन व्यक्तियों के सम्पर्क में रहा उनका सैम्पल भी लिया गया  | निगम के द्वारा सम्पूर्ण इलाके को सेनेटाइज भी किया गया |