लॉक डाउन के दौरान की जा रही थी सप्लाई
पूरे देश में लॉक डाउन है | इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है | छतरपुर में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए | देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाई की | इस दौरान अवैध शराब बनाने वाले फरार हो गए |
छतरपुर के हरपालपुर थाने के सरसेड गांव मे आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुये | देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कारवाई की | आबकारी विभाग ने फैक्ट्री से 18 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद की है | जिसकी कीमत पांच लाख बताई जा रही | आबकारी विभाग को सोशल मीडिया मे अवैध शराब बनाने का वीडियो मिला था | इसी वीडियो के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग ने खेत मे बने कच्चे मकान पर यह कारवाई की | मकान में कच्ची शराब बनाने की 5 भट्टी सहित 500 लीटर शराब मिली | जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए जेसीबी मशीन से इसे नष्ट कर दिया | बताया जा रहा है की लॉक डाउन के दौरान यहाँ से बड़े पैमाने पर अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी | पुलिस की कार्यवाही की भनक लगते ही अवैध शराब बनाने वाले आरोपी फरार हो गये |